Thursday, March 1, 2018

मनसा इंस्टीट्यूट सेमिनार 2018


विदित हो कि मनसा इंस्टीट्यूट में 25/02/2018 दिन रविवार को एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसका शीर्षक था यूजीसी नेट में बदले पैटर्न में कैसे करे तैयारी?’
इस सेमिनार में इलाहाबाद के दो एक्सपर्ट आए थे। डा. सतीश चन्द्र एवं डा. अमित कुमार केशरवानी। इन्होंने विद्यार्थियों के सारे कश्मकश दूर करते हुए तैयारी करने औऱ सफलता प्राप्त करने के तरीके बताए। इन्होंने विद्यार्थियों के अन्दर अध्ययन के प्रति रूझान विकसित किया साथ ही ऊर्जा से भर दिया।
मनसा इंस्टीट्यूट समय-समय पर ऐसे ही एक्सपर्ट को बुलाकर विद्यार्थियो का सार्थक मार्गदर्शन करेगा एवं सफलता की ओर अग्रसर करेगा।
मेरे प्यारे विद्यार्थियों। होली भी नजदीक है तो मनसा इंस्टीट्यूट यहीं मन्शा रखता है कि अपनी जिन्दगी रंग-बिरंगी रंगो से गुलजार रहे आप सब अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।
मनसा इंस्टीट्यूट की तरफ से सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
                                                            HAPPY HOLI










No comments:

Post a Comment

ADD.

R.D. COMPELX, Second floor B-27/86, Durgakund Road, Opp. Nilkanth Electronic, Murikatta Baba, Varanasi,
Office No. :7054721980
Other No. : 8707859654